CBI Full Form ? CBI Kya Hai ? CBI Officers ? CBI Headquarter Kaha Hai ? CBI की स्थापना कब हुई? CBI Ka Kam ?
दोस्तों अगर आप भारत की सभी फोर्स , पुलिस , और संस्थायोन के बारे में जानते हैं तो अपने CBI का नाम तो जरूर सुन होगा । दोस्तों आप यह कई बार सोचते होंगे की CBI आखिर है क्या ?
दोस्तों पुलिस की कई एसी एजेंसी और संस्थाएं है जो की भारत में हो रहे अपराधों की देख रेख करती हैं । दोस्तों कुछ इसी प्रकार से CBI भी है । आब आप जानना चाहते होंगे की केसे ?
तो आज हम इस आर्टिकल CBI Full Form In Hindi में आपको बताएंगे की CBI Kya Hai ? CBI Full Form Kya Hai ? कुछ इसी तरीके के सवालों का जवाब आज हम आपको देंगे ।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं CBI Full Form ।
CBI Kya Hai ? सीबीआई का मतलब क्या है ?
दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूँ की CBI भारत सरकार की जांच करने वाली एक मुख्य एजेंसी है जो की भारत में हो रहे सभी अपराध और भ्रष्टाचारों पर कड़ी नजर रखती है ।
दोस्तों इतना ही नहीं सीबीआई एक एसी एजेंसी है जो की कई मामलों में गुप्त तरीकों से काम करती है । दोस्तों यह एजेंसी भारत में हो रहे सभी गलत कामों पर नजर रखते हुए उनपर काम भी करती है ।
दोस्तों यदि कोई भी केस या मामला राज्य पुलिस नहीं कर पाती तो वह मामला CBI के हाथों में सौंप दिया जाता है और उसे पूरी तरह से संभालता है और नतिजे तक भी पहुचाता है ।
दोस्तों CBI देश में ही नहीं बल्कि विदेश स्तर पे हो रहे अपराध जेसे लुटपाट , हत्या , किड्नैपिंग और अवैध तरह के नशीले पदार्थ को बेचना इन सब पर पूरी नजर रखता है ।
CBI भारत की वो एजेंसी है को पुलिस से ऊपर होती है जिसको हाई लेवल यानि मुश्किल उलझन में फसे हुसे केस दिए जाते हैं ताकि वह उसकी जांच कर सके और आरोपी का पता लगा सके ।
दोस्तों CBI को काम सौंपने की जिम्मेदारी भारतीय उच्च न्यायालय तथा सरवॉच न्यायालय को दी जाती है जो की वह राज्य सरकर की अनुमति या सहमति के बिना भी कर सकती है ।
तो चलिए अब हम आपको बताएंगे की CBI Full Form क्या है ।
CBI Ka Full Form ? सीबीआई का पूरा नाम क्या है ?
दोस्तों CBI क्या है और यह क्या काम करता है ये जानने के बाद आप यह भी जानना चाहते होंगे की CBI Ka Full Form Kya Hai ? तो चलिए हम आपको इसका उत्तर देते हैं ।
C – CENTRAL
B – BUREAU of
I – INVESTIGATION
दोस्तों CBI Full Form Hai “Central Bureau of Investigation”
CBI Full Form In Hindi ?
दोस्तों जैसा की अपने जाना की CBI Full Form Hai “Central Bureau of Investigation” और इसे हम हिन्दी में “केन्द्रीय जांच ब्युरो” है ।
CBI Establishment ? सीबीआई की स्थापना ?
दोस्तों CBI की स्थापना 1 अप्रैल 1963 में हुई थी जिसमे की एक जांच एजेंसी का नाम बदल कर CBI रख दिया गया था। उससे पहले सन 1941 में भारत में एक जांच एजेंसी की स्थापना हुई थी ।
दोस्तों सन 1941 म,एन भारत सरकार द्वारा एक विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप कैम एक जांच एजेंसी की स्थापना कड़ी गई थी ।
जिसके बाद उसका नाम बदल कर सन 1963 में CBI रख दिया गया था ।
CBI Duties ? सीबीआई के कार्य ?
दोस्तों CBI भारत कली एजेंसी होने के नाते कई सारे कर्तव्य करती हैं जैसे की :
1. विदेश व देश में हो रहे गैर कानूनी अपराधों को रोकना ।
2. भारत में गुप्त तरीके से किए जा रहे सभी अपराध को रोकना ।
3. देश में फैल रहे भ्रस्टाचार को रोकना और करने वाले को कड़ी सजा देना ।
4. राज्य पुलिस द्वारा कोई भी केस यदि निष्कर्ष यानि अंत तक नहीं पहुच है तो उसे अंत तक ले जाना ।
Summary :
दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल CBI Full Form In Hindi में अपने कई सारी बातें जानी जैसे की CBI Kya Hai ? CBI Ka Kam Kya Hai ? CBI kab Banaya Gaya ? और भी बहुत कुछ
दोस्तों आज हुमने जाना की CBI Full Form है Central Bureau of Investigation होती है और यह सभी अपराधों की जांच करती हैं ।
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमारा आर्टिकल CBI Full Form In Hindi पसंद आया हॉग और सभी सवालों का जवाब भी मिल गया होगा ।
मिलता झूलता :