CT Scan Full Form ? CT Scan in Hindi ? CT Scan kya hota hai ? CT Scan kyu karaya jaata hai ? CT Scan kaise hota hai ? CT Scan से हम क्या-क्या देख सकते हैं ? CT Scan aur MRI me kya fark hai? CT Scan price?
C | Computed |
T | Tomography |
Scan | Scan |
दोस्तों आपने अस्पताल में डॉक्टरों को अक्सर ct scan के बारे में बात करते सुना होगा। आपके दिमाग में ये बात ज़रूर आती होगी की आखिर ये ct scan होता क्या है ?
हो सकता है की डॉक्टरों ने आपको ct scan कराने को बोला हो मगर आपको इस से जुडी जानकारियां प्राप्त न हो। तो दोस्तों आप निश्चिन्त हो जाइये, क्यूँकि आज हम आपको ct scan से जुडी सभी जानकारियां देंगे।
हम आपके सारी दुविधाओ को दूर करेंगे।
आज आपको हमारे इस आर्टिकल CT SCAN Full Form में ct scan की फुल फॉर्म, ct scan क्यों होता है ,ct scan कितने में कराया जा सकता है और किसे ये कराने की ज़रूरत होती है, ये सभी जानकारियां देंगे।
तो आइये दोस्तों शुरू करते हैं हम आज के टॉपिक CT SCAN Full Form
CT Scan Ka Full Form ?
दोस्तों अब सबसे पहले हम जानते हैं की ct scan की फुल फॉर्म आखिर है क्या ? CT Scan Ka Full Form कुछ इस प्रक्कर है :
C – Computed
T – Tomography
Scan – Scan
CT Scan Full Form In Hindi ?
CT Scan को हिंदी में ‘कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन’ या शॉर्ट में ‘सी टी स्कैन’ बोलते है।
CT Scan Kya Hai ?
CT Scan बीमारियों और चोटों का पता लगाने के लिए एक उपयोगी डायग्नोसिस टूल है। यह सॉफ्ट टिशूज और हड्डियों की 3D इमेज बनाने के लिए एक्स-रे(X-Ray) और कंप्यूटर का उपयोग करता है।
आपके डॉक्टरों के लिए मेडिकल स्थितियों का पता लगाने के लिए CT एक दर्द रहित, गैर-आक्रामक(non – invasive) तरीका है।
इस टेस्ट का उपयोग आंतरिक अंगों(internal organs ), हड्डियों, कोमल टिशूज और ब्लड वेसल्स की विस्तृत छवियां बनाने के लिए किया जाता है।
CT Scan se hum kya-kya dekh sakte hai ?
CT Scan से हम निम्नलिखित अंगो की 3D इमेज देख सकते हैं :
- दिमाग
- कंधे
- रीढ़ की हड्डी
- दिल
- पेट
- घुटना
- छाती
CT Scan kaise hota hai ?
सीटी स्कैन के दौरान, आप एक सुरंग जैसी मशीन में लेटते हैं और फिर मशीन के अंदर का भाग घूमता है और अलग-अलग कोनो से एक्स-रे की एक इमेज लेता है।
फिर इन चित्रों को एक कंप्यूटर पर भेजा जाता है, जहां वे शरीर के स्लाइस, या क्रॉस-सेक्शन की छवियां बनाने के लिए एक साथ जुड़ते हैं। उन्हें शरीर के किसी विशेष क्षेत्र की 3-D इमेज बनाने के लिए भी जोड़ा जा सकता है।
CT Scan Price ?
सरकारी अस्पतालों में 500 रुपय से शुरू होता है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसका price 12-1300 से शुरू होता है।
Difference Between CT Scan and MRI ?
CT Scan X-Ray का उपयोग करते हैं जबकि MRI Scan मजबूत मैग्नेटिक और रेडियो वेव्स ( Magnetic & Radio Waves) का उपयोग करता हैं।
एक CT Scan आम तौर पर बड़े हिस्सों के लिए अच्छा होता है, जबकि एक MRI स्कैन जांच के तहत टिशू की काफी बेहतर इमेज बनता है।
CT Scan की तुलना में MRI Scan ज्यादा डिटेल्ड इमेज तैयार करता है जिस से डॉक्टर हमारे टिशुस और हड्डियों को और अच्छे से परख सकते हैं।
Summary
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल CT SCAN Full Form में CT scan के बारे में सभी जरुरी जानकारियां देने की पूरी कोशिश की है।
आज हमने आपको बताया की CT scan क्या होता है, CT scan की फुल फॉर्म क्या है, ये कैसे होता है और किन किन हिस्सों को जान ने में मदद करता है।
दोस्तों इसी के साथ हमारा आज का टॉपिक CT Scan Full Form खत्म हुआ और हम उम्मीद करते हैं की आपको आज का टॉपिक बहुत पसंद आया होगा ।
इसी के साथ खत्म होता है हमारा आज का टॉपिक CT SCAN Full Form अगर आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें ।
मिलता झूलता :
FAQ :
CT SCAN Full Form In Hindi ?
Computed Tomography Scan
CT SCAN का मतलब क्या है ?
CT SCAN Prices In India ?
500 – 1300 Rs