NCB Full Form? NCB Chairman ? NCB Job Vacancy ? NCB Powers ? NCB Duties ? NCB Work Profile ?
N | NARCOTICS |
C | CONTROL |
B | BUREAU |
दोस्तों यदि आप आज कल भारत की कई सारी पुलिस सेवा के बारे मे जानने की कोशिश मे लगे हुए हैं तो आपने कई सारी एसी एजेंसी का नाम सुना होगा ?
दोस्तों इन्ही मे से एक है NCB आपने यह नाम पहले कभी न कभी तो सुना ही होगा । या तो किसी अखबार मे या तो फिर किसी बड़े केस में ।
दोस्तों आप सोचते होंगे की आखिर ये NCB है क्या ? इसको किसलिए बनाए गया है ? भारत में यह क्या काम करता है ? इसका मुख निदेशक कोण है ? इन्ही कुछ सवालों का जवाब आज हम आपको देंगे ।
दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल NCB Full Form In Hindi में बताने वाले है की NCB Full Form ? NCB Duties ? NCB Benefits ? Work of NCB ?
दोस्तों इन्ही कुछ सवालों का जवाब हम आपको आज देने वाले हैं । तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं अपना आज का आर्टिकल NCB Full Form In Hindi पूरी जानकारी के साथ ।
NCB Ka Full Form ?
दोस्तों यदि आप NCB Full Form जानना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं । दोस्तों इसका फूल फॉर्म है :
N – NARCOTICS
C- CONTROL
B – BUREAU
NCB Full Form In Hindi ?
दोस्तों हमने आपको ये तो बता दिया की NCB की फूल फॉर्म यानि उसका पूरा नाम “Narcotics Control Bureau” है लेकिन और इसे हम हिन्दी में “ स्वापक नियंत्रण ब्युरो या नारकोटिक्स नियंत्रण ब्युरो “ भी कहते हैं ।
NCB क्या है ?
दोस्तों इसका पूरा नाम जन लेने के बाद अब आपको यह भी जानना होगा की आखिर ये क्या ? और किस मकसद से इसको बनाया गया था ।
दोस्तों NCB एक एजेंसी है जिसको भारत सरकार के द्वारा बनाया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य है भारत में हो रहे सभी अवैध ड्रग्स सप्लाइ और तस्करी पर नजर रखना ।
दोस्तों यह केवल ड्रग्स तस्करी पर नजर ही नहीं बल्कि इसको रोकने का काम भी करती है । यह एक एसी एजेंसी है जो की सभी अवैध नशीले पदार्थ को देश में बिकने तथा इस्तमल होने से रोकता भी है ।
भारत सरकार ने इसको गुप्त रूप से बनाया और इस एजेंसी को गुप्त तरीके से ही काम करना होता है । यह गुप्त तरीके यानि बिना कोई हलचल किए सभी अपराधियों तक पहुच कर उन्हे सरकार के हवाले करती है ।
Work at NCB ?
1. देश में हो रहे सभी ड्रग्स तस्करों और नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों को पकड़ना ।
2. स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय या स्वस्थ मंत्रालय जेसे कई मंत्रालयों द्वारा बेची जा रही नशीली दवाइयों पर रोक लगाना ।
3. ड्रग कानून परवर्तन में जुटी हुई अन्य सभ एजेंसी की सहायता एवं उनसे कार्य करवाना होता है ।
4. अन्तराष्ट्रिय सम्मेलन में से यातायात के संभाण्ड में जानकारी निकालना ।
5. भारत में सभी अवैध मादक पढ़ार्थ एवं नाशिली दवाई एवं ड्रग्स आदि पर रोक लगाना और उनकी जंकरी सरकार तक पहुचना होता है ।
NCB की स्थापना ?
दोस्तों हम आपको बात दे की NCB की स्थापना मार्च 1986 में की गई थी । दोस्तों यह भारत के द्वार बनाई गई एक खुफिया एजेंसी है ।
इसको नारकोटिक्स ड्रग्स एवं सईकोट्रॉपिक सबस्टेनस ऐक्ट 1985 की धारा 4 (3) के तहत इसको स्थापित किया गया था ।
FAQ :
NCB के निदेशक कोण हैं ? Who Is The Chairman of NCB ?
दोस्तों NCB के निदेहसक Vijendra Singh हैं ।
NCB Job Vacancy ?
दोस्तों NCB अपनी सभी जानकारी NCB पर देती है।
NCB Full Form In Insurance ?
No Claim Bonus
मिलता झूलता :
Summary :
दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल NCB Full Form In Hindi में हमने आपको सभी प्रकार की जानकारी दो है और हम ये उम्मेद करते हैं की आपका कोई सवाल हमने छोड़ नहीं होगा ।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की NCB Full Form ? NCB Full Form In Hindi ? NCB Duties? Work of NCB ?जेसी सभी जानकारी हमने आपको दी है ।
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको हमारा आज का आर्टिकल NCB Full Form In Hindi पसंद आया होगा और यदि आपको पसंद आया तो इसड़े शेयर जरूर करें ।
तो इसी के के साथ हमारा आज का आर्टिकल NCB Full Form यही पर खतम हुआ ।